Tuesday, March 28, 2023 at 11:49 PM

ड्रीम गर्ल के 89वें जन्मदिन के मौके पर जानिये उनके लव जीवन से जुडी एक दिलचस्प कहानी

ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध गुजरने जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं. तभी तो उन्हें अपनी जीवन पार्टनर बनाने के लिए भी हीरों में होड़ लगी थी. संजीव कुमार से लेकर जितेंद्र (Actor Jitendra) तक सब हेमा को पाना चाहते थे. मगर आज वो धर्मेंद्र की बीवी हैं. मगर क्या आपको पता है हेमा को पाने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े थे. आज धर्मेंद्र (Dharmendra) के 89वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लव जीवन से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताएंगे.

हेमा मालिनी की विवाह पहले धमेंद्र से नहीं बल्कि जितेंद्र से होने वाली थी. इसके लिए जितेंद्र ने अपने घरवालों को हेमा की फैमिली से मिलवाया भी था. इस बात की भनक लगते ही धमेंद्र ने हेमा मालिनी को तुरंत फोन लगाया था. उन्होंने जितेंद्र से रिश्ता तुड़वाने के लिए हेमा पर दबाव बनाया था. साथ ही उनको धमकी भरे अंदाज में बोला था कि वो निर्णय लेने से पहले एक बार उनके बारे में जरूर सोचें.

चूंकि धमेंद्र शादीशुदा थे  उनके बच्चे भी थे ऐसे में हेमा सिंगल जितेंद्र का प्रस्ताव स्वीकार करने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही थीं. मगर धमेंद्र के फोन कॉल ने उन्हें सोच में डाल दिया था. ड्रीम गर्ल का बदला रवैया देख जितेंद्र ने तिरुपति बालाजी मंदिर में जल्दी विवाह करने का निर्णय किया था. इस बात का पता जैसे ही धमेंद्र को लगा तो वो तुरंत ही फ्लाइट पकड़कर हेमा मालिनी के घर चेन्नई जा पहुंचे थे. जहां उन्होंने हेमा को बहुत ज्यादा समझाया. जिसके बाद दोनों ने विवाह का निर्णय लिया था.

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …