
बता दें कि दिल्ली में हुई फैशन डिजाइनर की इस तरह से मर्डर होने पर आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड की जांच की जा रही है व अब तक तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है, बता दें कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. वहीं बताया जा रहा है कि फैशन डिजाइनर माया लखानी 10 वर्ष से बसंत कुंज में रह रही थीं.
गौरतलब है कि दिल्ली में इस तरह के हादसे होते ही रहते हैं लेकिन इस प्रकार फैशन डिजाइनर व उनके नौकर के हुए हत्या से पुलिस के सामने अब एक नयी चुनौती खड़ी हो गई है.हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को अरैस्ट किया है व उनसे पूछताछ भी कर रही है. बता दें कि माया की बुटीक ग्रीन पार्क इलाके में है व आसपास के लोगों का कहना है कि माया का स्वभाव अच्छा था. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में एक टेलर भी शामिल है, जो कि माया के घर पर कार्य करने के लिए आता था.