Saturday, December 9, 2023 at 12:32 AM

टेलर ने रिश्‍तेदारों के साथ मिलकर की फैशन डिजाइनर माया लखानी की हत्या

 देश में लगातार बढ़ते अपराधों से अब आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. जहां एक ओर अपराध की घटनाओं से जनता परेशान है वहीं पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्‍ली के बसंत कुंज में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. बता दें कि यहां रहने वाली फैशन डिजाइनर माया लखानी  उनके नौकर की धारदार हथियार से मर्डर कर दी गई है.
Image result for टेलर ने रिश्‍तेदारों के साथ मिलकर की फैशन डिजाइनर माया लखानी की हत्या

बता दें कि दिल्ली में हुई फैशन डिजाइनर की इस तरह से मर्डर होने पर आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस के अनुसार इस हत्‍याकांड की जांच की जा रही है  अब तक तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है, बता दें कि पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. वहीं बताया जा रहा है कि फैशन डिजाइनर माया लखानी 10 वर्ष से बसंत कुंज में रह रही थीं.

गौरतलब है कि दिल्ली में इस तरह के हादसे होते ही रहते हैं लेकिन इस प्रकार फैशन डिजाइनर  उनके नौकर के हुए हत्या से पुलिस के सामने अब एक नयी चुनौती खड़ी हो गई है.हालांकि पुलिस ने कुछ लोगों को अरैस्ट किया है  उनसे पूछताछ भी कर रही है. बता दें कि माया की बुटीक ग्रीन पार्क इलाके में है  आसपास के लोगों का कहना है कि माया का स्‍वभाव अच्‍छा था. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में एक टेलर भी शामिल है, जो कि माया के घर पर कार्य करने के लिए आता था.

Check Also

अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाला मुख्य आरोपी सटोरिया अनिल FIR रद्द करने के मामले में पहुंचा हाईकोर्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसों …