बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को आप सभी जल्द ही उनकी नई फिल्म में देखने वाले हैं। वैसे ही वह अपने लुक्स, एक्टिंग व डांस के कारण हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं व लोग उनके बड़े दीवाने हैं।
ऐसे में आजकल वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 3’ की शूटिंग सार्बिया की कड़कड़ाती ठंड में कर रहे हैं व इस दौरान उनके साथ उनकी मां आयशा श्रॉफ भी वहां उपस्थित हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी व बेटे टाइगर की एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है जो आप यहाँ देख सकते हैं।
जी दरअसल हाल ही में आयशा श्रॉफ ने अपने इंस्टागाम एकाउंट पर सेट की एक तस्वीर शेयर की है व इस तस्वीर में वह बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दे रहीं हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया है, ”अपने बेटे के साथ लोकेशन पर उपस्थित हूं जहां वो नंगे बदन 0 डिग्री तापमान में शूट कर रहा है। डेडिकेशन, मेहनत, अनुशासन, विल क्षमता व परफेक्शन के साथ वो अपने सारे कार्य करता है व यही कारण है कि मैं उसकी फैन हूं। टीम टाइगर, अहमद खान, एनजीई व क्रू का शुक्रिया जिसके सहारे टाइगर कठिन समय में शूटिंग को कर पा रहा है ताकि ये एक शानदार फिल्म साबित हो। ”
आप सभी को बता दें कि बागी 3 की शूटिंग इन दिनों सार्बिया में चल रही है व इस फिल्म में टाइगर के अतिरिक्त श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख, अंकिता लोखंडे व सतीश कौशिक नजर आने वाले हैं। सभी स्टार्स सर्बिया में ही उपस्थित हैं व इस फिल्म के बारे में बात करें तो यह फिल्म अगले वर्ष सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है। बीते दिनों टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हुई व फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया।