Saturday, April 1, 2023 at 7:25 PM

जोकर का जादू नहीं ले रहा है रुकने नाम मिल रहे ढेर सारे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जानिए क्या है रहस्य?

जोकर का जादू रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फ़िल्म एक के बाद माइलस्टोन हासिल करती जा रही है. अब फ़िल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपना जलावा बिखेरा है. टॉड फ्लिप्स की इस फ़िल्म को ग्लोडन ग्लोब में कुल चार नॉमिनेशन मिल हैं. डॉर्क नाइट के हीथ लेज़र द्वारा निभाए गए जोकर के भूमिका पर बनी यह फ़िल्म बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए भी नॉमिनेट की गई है

 

इस फ़िल्म को बेस्ट मोशन पिक्चर ड्रामा के अलावा बेस्ट डायरेक्टर (टॉड फ्लिप्स), बेस्ट एक्टर इन मोशन पिक्चर ड्रामा (Joaquin Phoenix)  बेस्ट ओरिज़न सोर्स के लिए नॉमिनेट की गई है. फ़िल्म को बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए भी चुना गया है. फ़िल्म को पहले भी अमेरिकन फ़िल्म इंस्टीट्यूट ने इस वर्ष टॉप-10 फ़िल्मों में स्थान मिल चुकी है. वहीं, इसे क्रिटिक्स ने भी बहुत ज्यादा सराहा है. इसके अतिरिक्त फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर भी पास रही है. हॉलीवुड रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अक्टूबर को रिलीज़ इस फ़िल्म ने अब तक 1 बिलियन से भी ज्यादा की कमाई कर ली है.

गोल्डन ग्लोब में जोकर के अतिरिक्त नेटफ्लिक्स ओरिजन द आईरिशमैन, वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, पैरासाइट, 1917और नाइव्स आउट का जलवा रहा है. बेस्ट मोशन ड्रामा के लिए- 1917, द आईरिशमैन, जोकर, मैरिज स्टोी  द टू पोप्स को चुना गया. वहीं, बेस्ट डायरेक्ट मोशन पिक्चर कैटेगरी में भी इन्हीं का जलावा रहा. इस कैटेगरी में बॉग जॉन हो (पैरासाइट), सैम मैनडेस ( 1917), टॉड फ्लिप्स (जोकर), मार्टिन स्कॉर्सेसे ( द आइरिशमैन)  क्वेनटिन टारनटेनियो (वन्स अपॉन्स ए टाइम इन हॉलीवुड) को नॉमेनिटे किया गया.

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *