इस वर्ष यानी 2019 का मिस यूनिवर्स का खिताब साउथ अफ्रीका की सुंदरी ने हासिल कर लिया है। 68वें मिस यूनिवर्स समारोह अमेरिका के अटलांटा में रविवार को आयोजित किया गया था। इस ग्रैंड समारोह में दुनियाभर की 90 सुंदरियों के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं इन सबको पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका की ज़ोज़िबिनी तुंजी (Miss Universe 2019 Winner Zozibini Tunzi South Africa) ने ये खिताब जीता है। जोजिबिनी टूंजी ने जब दुनिया सुंदरी का ताज पहना तो वो खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाईं।
जोजिबिनी टूंजी ने इस दौरान गोल्डन रंग की खूबसूरत ड्रेस पहन रखी थी। वहीं जैसे ही मिस यूनिवर्स के नाम का ऐलान हुआ जोजिबिनी टूंजी रो पड़ीं। वहीं इसके बाद उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया। बताया जा रहा है कि जोजिबिनी टूंजी ने जजेस के सभी सवालों का शानदार ढंग से जवाब दिया। जोजिबिनी से जजेस बहुत ज्यादा इंप्रेस दिखे।