Tuesday, December 12, 2023 at 1:29 AM

जल्द दुल्हन बनने वाली हैं सुशांत की EX-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जानें कौन है दूल्हा

डेस्क. साल 2019 अभी शुरू भी नहीं हुआ है और टीवी इंडस्ट्री में शादी का सिलसिला शुरू होने वाला है। जी हां, खबरों की माने तो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी में रानी लक्ष्मी बाई की खास सिपाही झलकरी बाई का रोल करने वालीं अंकिता लोखंडे भी जल्द ही शादी करने जा रही हैं।

अंकिता लोखंडे

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो शख्स कौन है जिससे अंकिता शादी करने जा रही हैं। तो हम आपको बता दें कि ये शख्स टीवी इंडस्ट्री से नहीं है। बल्कि उनका बैकग्राउंड अंकिता से बिल्कुल अलग है।

बिजनेसमैन विकी जैन से कर रही हैं शादी

बताया जा रहा है सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता का नाम मुबंई के इस बिजनेसमैन से जुड़ने लगा था, हालांकि अंकिता हर बार विकी से जुड़े सवालों पर चुप्पी साध लेती है। लेकिन अंकिता के एक करीबी ने एक न्यूज वेबसाइट को ये जानकारी दी है कि, ‘सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता को विकी में अपना प्यार नजर आया था।

ये कपल कई पार्टीज में साथ नजर आ चुका है और अब तक दोनों कई वेकेशन पर भी जा चुके है। विकी और अंकिता के सभी दोस्तों को इनके रिश्ते के बारे में पता है।

अंकिता विक्की के परिवार के भी काफी क्लोज है और अंकिता विक्की की बहन के साथ कई दफा नजर भी आ चुकी है। इन दिनों वह अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है लेकिन वह साल 2019 में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं।

बता दें कि ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि हाल ही में अंकिता के घर में इस कपल के परिवार वाले भी मिले है। वैसे पिछले कुछ दिनों में जब कभी भी अंकिता से शादी से जुड़े सवाल पूछे गए है, उन्होंने हर बार सिर्फ यही कहा है कि वह अभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करना चाहती है।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …