Monday, December 11, 2023 at 12:12 PM

घाटी में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 6 आतंकियों को किया ढेर

New Delhi. जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल (Tral) में शनिवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा हो गया है और भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं।

आतंकियों

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पुलवामा जिले में त्राल के आरमपोरा इलाके में एक संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

जब सुरक्षाबल के जवान एक खास इलाके की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ स्थल के नजदीक किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों और राज्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Check Also

सीएम धामी ने करवाया बेटे दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार, बही वंशावली में नाम लिखवाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ज्येष्ठ बेटे दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया। …