
दरअसल गोवा गवर्नमेंट ने मछली आयात को लेकर एक अहम निर्णय लिया है. जिसके भीतर मछली का आयात नहीं किया जाएगा. बता दें कि गोवा समुद्र तट के करीब स्थित है व यहां मछली पालन भी होता है. वहीं गवर्नमेंट ने ये कदम उन अफवाहों के मद्देनजर उठाया है, जिनमें मछलियों को सुरक्षित रखने के लिए फॉर्मालीन रसायन का प्रयोग करने की बात सामने आई थी.
गौरतलब है कि राष्ट्र के दक्षिण राज्यों में लोगों का मुख्य भोजन भी मछली ही है व यहां के लोग मछली का आयात भी करते हैं. इसके अतिरिक्त बता दें कि फार्मालीन से कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. जिसके बाद से गोवा के सेहत मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को इस प्रतिबंध की घोषणा करते हुए बोला कि राज्य में मछली की क्वालिटी जांचने की व्यवस्था बनने तक यदि जरूरत पड़ी तो प्रतिबंध को छ: महीने व बढ़ाया जा सकता है.