शाहिद कपूर इस वर्ष अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहे। गुस्सैल डॉक्टर के भूमिका में नजर आए शाहिद कपूर को दर्शकों ने खूब पसंद किया व शाहिद की ये फिल्म 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर गई। हाल ही में शाहिद कपूर एक अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करने से आखिरी वक्त में सिर्फ इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि यहां शाहिद को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं दिया जाने वाला था। बल्कि ये अवॉर्ड ‘गली बॉय’ के लिए रणवीर सिंह को मिलने वाला था।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से समाचार दी है कि शाहिद कपूर को इस अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्म करना था। लेकिन जब उन्हें पता चला कि यहां बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उन्हें नहीं, बल्कि ‘गली बॉय’ रणवीर सिंह को मिलने वाला है, तो शाहिद ने आकस्मित इस शो से मना कर दिया। दरअसल शाहिद उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के लिए ये अवॉर्ड मिले। शाहिद इस बात से बहुत ज्यादा नाराज थे कि उन्हें ये बड़ा अवॉर्ड नहीं मिलने जा रहा है।
ऐसे में शाहिद के आकस्मित मना करने के चलते ऑर्गनाइजर्स ने वरुण धवन से सम्पर्क किया व वरुण ने शाहिद को रिप्लेस किया। हालांकि शाहिद के नजदीकी सूत्रों ने इस बात को पूरी तरह नकारा है। उनका बोलना है कि शाहिद पूरी तहर प्रोफेशनल हैं व वह हमेशा अपने शब्दों पर रहते हैं। इसलिए डॉक्टर द्वारा बेड रेस्ट की सलाह के बावजूद शाहिद अपना कमिटमेंट पूरा करने में लगे हुए थे। हालांकि उनकी तबियत बिगड़ने के चलते उन्होंने ऐसा निर्णय लिया था।