सब टीवी का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्ट चश्मा की दयाबेन शो में अपनी वापसी को लेकर अक्सर सुर्खियों रहती हैं. पिछले तीन वर्ष से दयाबेन शो से गायब हैं वाबजूद इसके वह हमेशा अपनी वापसी को लेकर चर्चा में रहती हैं
दिशा की मैटरनिटी लीव का ब्रेक भी एक वर्ष से ज्यादा का हो चुका है. पहले अक्टूबर में उनके आने की खबरें थी लेकिन शो में वह नहीं दिखी. SpotboyE.com के मुताबिक टीवी एक्ट्रेस TMKOC में नवरात्रि के सीजन में फिर वापसी करेंगी. वह वोरीपली स्थित उसी मंदिर में शूटिंग करेंगी जहां पहले भी कर चुकी हैं. हालांकि पहले भी ऐसी समाचार आई थी कि दिशा एक एपिसोड के लिए शो में वापस आ सकती हैं. इस एपिसोड में दया बेन अपने पति जेठालाल से वीडियो कॉल पर बात करती नजर आएंगी. उस दौरान सभी को लगा कि हकीकत में दया अपने पति जेठालाल से वीडियो कॉल पर बात करती दिखाई देंगी लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ व दिशा फिर शो से नदारद दिखीं.
दयाबेन के कमबैक की खबरों को लेकर को अब तक पर संशय बना हुआ है. मीडिया सोर्स के मुताबिक दयाबेन जल्द शो में कमबैक नहीं करेंगी. जैसा कि वह पहले भी शो-मेकर्स को बता चुकी हैं कि वह दिन में सिर्फ 6 घंटे ही कार्य करेंगी क्योंकि उनकी बेटी छोटी है व वह अपने परिवार की ओर भी ध्यान देना चाहती हैं. दिशा की इस शर्त को शो के प्रोड्यूसर असीम मोदी अगर मान लेते हैं तब वह फिर से TMKOC में रिएंटर कर सकती हैं.
असीम मोदी भले ही दिशा की शर्त को मंजूर भी कर दें लेकिन होने कि सम्भावना है बाकी कलाकार इस पर ऑब्जेक्शन करें. ऐसे में वैसे दिशा के शो में आने की कोई पक्की समाचार नहीं है
साल 2017 से दिशा शो से गायब हैं व अपनी बेटी की परवरिश में बिजी हैं. बता दें कि उनके जाने से शो की टीआरपी में खास फर्क नहीं पड़ा है. दर्शक अभी तारक मेहता के शो को पसंद कर सकते हैं. बीच में यह भी सुनने में आया था कि प्रोड्यूसर्स दया बेन के लिए नया चेहरा ढूंढ रहे हैं लेकिन शो में अब तक उनकी स्थान पर कोई नहीं आया. क्योंकि अभी भी मेकर्स दिशा को मनाने में लगे हैं.