Saturday, April 1, 2023 at 7:35 PM

कोहरे के कहर ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त, जिसके कारण 481 ट्रेने हुई रद्द

कोहरे के कहर ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त करना दिया है कोहरे की वजह से इंडियन रेलवे ने आज 481 रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं. इनमें 348 पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 133 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हैं.

रेल मुख्यालय ने हर वर्ष सर्दी के मौसम में होने वाले कोहरे के चलते तमाम ट्रेनों के संचालन में फेरबदल करता है. इस बार रद्द ट्रेनों की संख्या ज्यादा है. हालांकि इस बार कुछ ट्रेनों के फेरे घटाकर रेलवे ने रेल यात्रियों की कठिनाई कम करने की प्रयास की है.

इससे पहले कोहरे के कारण शनिवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहा. रेलवे ने दो ट्रेनें रद् कर दी जबकि दो ट्रेन 7.40 घंटे तक देरी से आईं. अमृतसर-अजमेर और अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द होने के कारण अलवर नहीं आई । इलाहाबाद-जयपुर एक्सप्रेस 7.40 घंटे देरी से शाम 5.58 बजे और मथुरा-जयपुर पैसेंजर 1.30 घंटे देरी से प्रातः काल 11 बजे आई. आप रद्द हुई ट्रेनों की सूची रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं.

Check Also

1 अप्रैल से आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार, महंगाई की मार झेलने को हो जाएं तैयारी

1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआती हो रही है। अप्रैल में आम आदमी …