अभिनेत्री कृति सैनन ने बोला कि फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक का भाग बनके उन्हें खुशी होगी. फिल्म का निदेर्शन फराह खान कर रही हैं
मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि 1982 की मूल फिल्म की अभिनेत्री रंजीता कौर की किरदार कृति सैनन निभा सकती हैं. हालांकि, उन्होंने बोला कि इसके लिए उन्हें अभी तक किसी ने नहीं पूछा है. फराह खान ने बोला है कि वह जल्दी ही फिल्म को लेकर एक घोषणा करने वाली हैं.
क्या आप फिल्म का भाग हैं, इसके जवाब में कृति ने बोला कि मुझे ऐसा करके खुशी होगी, लेकिन हकीकत कहूं तो मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह वर्ष कृति के लिए बहुत ज्यादा व्यस्थ रहा. उन्होंने कई पास फिल्में दीं, जिसमें ‘लुका-छिपी’ व ‘हाउसफुल 4’ शामिल हैं. वहीं पिछले सप्ताह ही उनकी फिल्म ‘पानीपत’ रिलीज हुई है. वहीं ‘पीत पत्नी व वो’ फिल्म में भी उन्होंने एक कैमियो किया है.