Saturday, April 1, 2023 at 7:55 PM

कानपूर में बनी फोल्ड होने वाली सीढ़ी जानिए क्यों ?

आईआईटी-कानपुर की एक टीम ने इंडियन रेलवे वे की बोगी के लिए फोल्ड होने वाली सीढ़ी बनाई है. ये सीढ़ियां यात्रियों को सरलता से मिडिल  अपर बर्थ तक पहुंचने में मदद करेंगी. आईआईटी कानपुर से कार्यक्रम डिजाइनिंग में पीएचडी करने वाले कनिष्क बिस्वास ने बताया कि सीढ़ी में 3 फोल्डेबल स्टेप हैं जो लॉक  अनलॉक हो सकते हैं. सीढ़ियां कम स्थान लें इसके लिए इन्हें आड़ा-तिरछा (जिग्जॉग स्टाइल) लगाया गया है.

सीढ़ी पर पैर रखने के लिए पहली  दूसरी बर्थ के बीच तीन पाए लगाए गए हैं. जबकि अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए एक पाया दिया गया है. दावा है, सीढ़ी को रेलवे के अधिकारियों के पास ट्रायलके लिए भेजा है. ताकि महत्वपूर्ण औपचारिकताएं पूरी जा सकें. सीढ़ी का डिजाइन पेटेंट कराने के लिए आवेदन पहले ही किया जा चुका

सीढ़ी को तैयार करने वाली टीम में कनिष्क के अलावापुष्पल डे, अर्थ साइंस विभाग की पीएचडी स्कोलर ईशा रे, मैक्निकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर चिकित्सक बिशाख भट्टाचार्य एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ तरूण गुप्ता थे.

Check Also

वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *