Saturday, April 1, 2023 at 8:10 PM

करीना व सैफ अली खान दोनों आंखों ही आंखों में बातें करते आ रहे है नजर आखिर क्या है ये?

करीना कपूर  सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्‍स में से एक हैं जिनकी तसवीरें अक्‍सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है यह जोड़ी खुद तो इंस्‍टाग्राम पर नहीं है लेकिन इनकी तसवीरें हमेशा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं अब दोनों की कुछ तसवीरें सामने आई है जिससे आप नजरें नहीं हटा पायेंगे

 

दोनों की सवाई माधोपुर के रणथंभौर से कुछ फोटोज़ सामने आई हैं जिसमें दोनों एक दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं दोनों की इन रोमांटिक तसवीरों को बेहद पसंद किया जा रहा है यह तसवीरें सैफ के जीजाजी कुणाल खेमू ने शेयर की है

सैफ अपनी पत्नी करीना की आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं दोनों आंखों ही आंखों में बातें कर रहे हैं दोनों की यह तसवीर रात की है इसलिए हल्‍की धुंधली है हालांकि दोनों की यह रोमांटिक तसवीरें बेहद खूबसूरत है

बता दें कि सैफ अली खान सारे परिवार संग मां शर्मिला टैगोर का जन्‍मदिन मनाने पटौदी हाऊस  राजस्‍थान के रंणथभौर रवाना हुआ है पूरा परिवार वेकेशन पर निकला हुआ है परिवार के साथ सैफ  करीना की कुछ तसवीरें वायरल हुई थी जिसमें वो सफारी का लुत्‍फ उठाते दिखे थे इस दौरान तैमूर भी उनके साथ थे

करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘गुडन्‍यूज’ है फिल्‍म में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी  दिलजीत दोसांझ भी मुख्‍य किरदार में हैं फिल्‍म 27 दिसंबर को रिलीज होगी वहीं सैफ, अजय देवगन  काजोल के साथ फिल्‍म तानाजी में नजर आनेवाले हैं फिल्‍म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *