Saturday, April 1, 2023 at 8:29 PM

कटरीना व सलमान ने बांग्लादेश की पीएम के साथ शेयर की ऐसी फोटो

बॉलीवुड में अपनी दमदार छाप छोड़ने वाले सलमान खान  एक्ट्रेस कटरीना कैफ की एक तस्वीर ने इन दिनों फैंस के दिलों में आग लगा दी है जी दरअसल दोनों बंगाबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मिले  इस दौरान की दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है

 

हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस फोटो को शेयर कर भाईजान ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं  कटरीना कैफ पीएम शेख हसीना से मिले उनसे मिलकर बहुत ही अच्छा  गर्व महसूस हुआ

वहीं कटरीना कैफ ने भी इवेंट से जुड़ी फोटो शेयर की है  लिखा है So grateful for these boys . always with me on this incredible ride never a dull moment and can make me smile through anything इसमें वह बहुत से लोगों के साथ दिख रहीं हैं सलमान  कटरीना ने लाइव परफॉर्मेंस दी  उनके अतिरिक्त बांग्लादेश की भी प्रसिद्ध शख़्सियतों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया जो आप सभी ने वायरल हो रहे कई वीडियोस में देखा ही होगा

जी दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी 20 इवेंट बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी को लेकर आयोजित किया गया है  यह ग्रैंड इवेंट बांग्लादेश के ढाका शहर के शेर-एक-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ वहीं इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार सलमान खान  कटरीना कैफ ने अपने पॉवरफुल परफॉर्मेंस दिखाकर सभी का मन मोह लिया अब बात करें दोनों के कार्य की तो सलमान खान जल्द ही ‘दबंग 3’ में नज़र आने वाले हैं  कटरीना इन दिनों किसी फिल्म में व्यस्त नहीं है

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *