बॉलीवुड में अपनी दमदार छाप छोड़ने वाले सलमान खान व एक्ट्रेस कटरीना कैफ की एक तस्वीर ने इन दिनों फैंस के दिलों में आग लगा दी है। जी दरअसल दोनों बंगाबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से मिले व इस दौरान की दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर कर भाईजान ने अपने कैप्शन में लिखा है, ‘मैं व कटरीना कैफ पीएम शेख हसीना से मिले। उनसे मिलकर बहुत ही अच्छा व गर्व महसूस हुआ।
वहीं कटरीना कैफ ने भी इवेंट से जुड़ी फोटो शेयर की है व लिखा है So grateful for these boys . always with me on this incredible ride never a dull moment and can make me smile through anything इसमें वह बहुत से लोगों के साथ दिख रहीं हैं। सलमान व कटरीना ने लाइव परफॉर्मेंस दी व उनके अतिरिक्त बांग्लादेश की भी प्रसिद्ध शख़्सियतों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया जो आप सभी ने वायरल हो रहे कई वीडियोस में देखा ही होगा।
जी दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी 20 इवेंट बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी को लेकर आयोजित किया गया है व यह ग्रैंड इवेंट बांग्लादेश के ढाका शहर के शेर-एक-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ। वहीं इस सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार सलमान खान व कटरीना कैफ ने अपने पॉवरफुल परफॉर्मेंस दिखाकर सभी का मन मोह लिया। अब बात करें दोनों के कार्य की तो सलमान खान जल्द ही ‘दबंग 3’ में नज़र आने वाले हैं व कटरीना इन दिनों किसी फिल्म में व्यस्त नहीं है।