Monday, December 11, 2023 at 11:14 AM

कटक जा रही बस के साथ हुआ ये हादसा, 11 लोगों की मौत, 43 लोग घायल

देश में लगातार ही सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है. जिससे आम आदमी के साथ ही यात्रियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार बता दें कि ओडिशा के अनुगुल जिले के तालचेर से कटक जा रही बस के महानदी में पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 43 लोग घायल हो गए. वहीं घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां बता दें कि इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं मृतकों में चार महिला और सात पुरुष शामिल हैं. यह घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे हुई है. इसके अतिरिक्त बता दें कि इस हादसे पर CM नवीन पटनायक ने गहरा दुख जाहीर करते हुए घायल यात्रियों का उपचार मुफ्त कराने की घोषणा की है. घटनाक्रम के अनुसार, अनुगुल के तालचेर से सवारी बस कटक आ रही थी. वहीं कटक-जगतपुर को जोड़ने वाले महानदी पुल पर आकस्मित एक पशु आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नीचे नदी की रेत में जा गिरी. इससे बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएम अरविंद अग्रवाल, डीसीपी अखिलेश्वर सिंह तथा चाउलियागंज थाना और जगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची  राहत एवं बचाव काम प्रारम्भकिया. साथ ही लोकल लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकालकर एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने 11 लोगों को मृत घोषित कर दिया है वहं 43 लोगों का उपचार किया जा रहा है. इनमें कुछ की हालत गम्भीर बताई गई है.

Check Also

सीएम धामी ने करवाया बेटे दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार, बही वंशावली में नाम लिखवाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ज्येष्ठ बेटे दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया। …