किसी बाबा ने बलात्कार को आशीर्वाद का नाम दिया तो किसी ने सज़ा की माफी के नाम पर यौन शोषण का घिनौना खेल खेला।
आशीर्वाद देने के बहाने युवतियों से छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप लगा। वर्ष 2013 में शाहजहांपुर की एक युवती ने खिलाफ बलात्कार का मुक़दमा दर्ज कराया गया।
नाबालिग़ से बलात्कार मामले में जोधपुर की विशेष एससी / एसटी अदालत ने 25 अप्रैल को आसाराम को अदालत ने दोषी क़रार देते हुए उम्र क़ैद की सज़ा सुना दी है। आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं। संगीन आरोप है। बलात्कार के अलावा जमीन पर जबरन क़ब्ज़ा करने और आश्रम में रह रहे दो लड़कों की संदिग्ध मौत में शामिल होने का आरोप भी है।
एक वर्ष के भीतर यह दूसरा मामला है। जब किसी बाबा को बलात्कार के मामले में सज़ा सुनाई गई है। यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी क़रार देते हुए 20 साल की सज़ा सुनाई गई है।