Saturday, April 1, 2023 at 7:18 PM

एक ईवेंट के दौरान रानू मंडल से हुई ऐसी बड़ी भूल जिसके कारण लोगो ने बुरी तरह किया ट्रोल

रानू मंडल एक ऐसी शख्सियत बन चुकी हैं जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर रेलवे स्टेशन से बॉलीवुड तक का सफर तय किया। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब वे ट्रोल इसलिए हो रही हैं क्योंकि एक ईवेंट के दौरान रानू गाना ही भूल गई थीं। उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

जिस वीडियो की हम कर रहे हैं यह बरखा दत्त के शो का वीडियो है। इसमें पहले तो बरखा रानू से बातचीत करती हैं। फिर उन्हें एक गाना गाने को कहती हैं। इसके बाद बरखा स्टेज से नीचे चली जाती हैं। रानू पूछती हैं कि ‘क्या वो गाना गाऊं जो हिमेश रेशमिया के साथ गाया है?’ इसके बाद रानू कुछ देर तक शांत रहकर सोचने की कोशिश करती हैं और फिर कहती हैं ‘ओह माय गॉड, मैं भूल गई’। रानू अब दो वजहों से ट्रोल हो रही हैं… पहला गाने को भूलना और दूसरा अपनी गलत अंग्रेजी।

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …