साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध एक्ट्रेस रम्या पंडियन (Ramya Pandian) की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बताया जा रहा है ये फोटोज़ फेक हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया एकाउंट ्स पर डाले थे। उन्हीं तस्वीरों को आधार बनाकर कुछ एकाउंट ्स से उनकी सेमी न्यूड फोटोज़ पोस्ट की जाने लगीं।
मुद्दे की जानकारी होते ही अभिनेत्री ने अपने फैंस ऐसा करने वालों को पकड़कर उनकी जानकारी बताने को कहा। अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा, “यह बात मेरी जानकारी में आई है कि सोशल मीडिया के कुछ एकाउंट से मेरे बारे में गलत व भ्रामक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा है। इससे मेरी प्रमाणिकता को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा ऑधिकारिक ट्विटर हैंडल @imramyapanian” है व मेरा इंस्टाग्राम एकाउंट @actress_ramyapandian है। ”
साथ ही अभिनेत्री ने ये भी कहा, “अगर आपमें से किसी को भी मेरे नाम से कोई भ्रामक, गंदा कंटेंट या मेरा ऐसा कोई एकाउंट दिखे जो मेरे बारे में गलत कंटेंट परोस रहा है तो कृपया उसे ट्रैक करें। वह चाहे एक शख्स हो या कोई संस्था हो मैं उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कराऊंगी। बताने वालों की मैं आभारी रहूंगी। “