Saturday, April 1, 2023 at 7:12 PM

इस हफ्ते की पांच बड़ी बाइक खबरें जानिये यहाँ

यह हफ्ता भारतीय बाजार के बाइक जगत के लिए सामान्य रहा है। कुछ मॉडलों को नए अवतार में लॉन्च किया गया है तो किसी बाइक की कीमत में वृद्धि की घोषणा की गयी है।

आइये जानते है इस हफ्ते की पांच बड़ी बाइक खबरें:

टॉप 5 बाइक न्यूज: बीएस6 यामाहा आर15, जावा बाइक वेटिंग पीरियड, हीरो बाइक कीमत बढ़ी
5. बीएस-6 यामाहा आर15 लॉन्च

बीएस-6 यामाहा आर15 वी3.0 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को बीएस-6 एफजेड एफआई के लाने के बाद उतारा है। बीएस-6 यामाहा आर15 की कीमत में 6000 रुपयें की वृद्धि की गयी है।

टॉप 5 बाइक न्यूज: बीएस6 यामाहा आर15, जावा बाइक वेटिंग पीरियड, हीरो बाइक कीमत बढ़ी
कंपनी इस बाइक को जल्द ही देश भर के डीलरशिप में उपलब्ध कराने वाली है तथा इसका पहुंचना शुरू भी हो गया है। बीएस-6 यामाहा आर15 के लॉन्च होने के बारें में अधिक पढ़े।

टॉप 5 बाइक न्यूज: बीएस6 यामाहा आर15, जावा बाइक वेटिंग पीरियड, हीरो बाइक कीमत बढ़ी
4. हस्कवरना बाइक की बिक्री फरवरी 2020 से शुरू

हस्कवरना ने पिछले हफ्ते ही विटपिलेन 250 तथा स्वार्टपिलेन 250 को इंडिया बाइक वीक 2019 में पेश किया था। कंपनी इन बाइक की बिक्री फरवरी 2020 से भारत में शुरू करने वाली है। हस्कवरना बाइक को केटीएम डीलरशिप से बेचे जाने के बारें में अधिक पढ़े।

Check Also

1 अप्रैल से आम आदमी की जेब पर पड़ेगा भार, महंगाई की मार झेलने को हो जाएं तैयारी

1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआती हो रही है। अप्रैल में आम आदमी …