Saturday, April 1, 2023 at 6:46 PM

आखिर क्यों रो पड़े शाहिद अपनी ही फिल्म को देखकर जानिए?

शाहिद कपूर जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. शाहिद का कहना है कि वह ऑरिजनल फिल्म को देखकर 4 बार रोए थे क्योंकि फिल्म के मुख्य किरदार, जो उनकी हमउम्र का था, उससे वह बहुत ज्यादा जुड़ाव महसूस कर रहे थे

 

 

मुंबई में सोमवार को स्टार स्क्रीन अवार्ड के मौके पर मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘मैं दोबारा (कबीर सिंह के बाद) किसी रीमेक फिल्म का भाग नहीं बनना चाहता था. मैं ऑरिजनल फिल्म करना चाहता था, अन्यथा लोगों को लगता कि मैं बस रीमेक फिल्में ही कर रहा हूं. लेकिन जब मैंने ‘जर्सी’ देखी तो वह मेरे दिल को छू गया.

शाहिद ने आगे कहा, इसकी कहानी क्रिकेट पर आधारित है, इसमें 36 वर्ष के एक आदमी के भूमिका को दिखाया गया है, जिसका एक छह वर्ष का बेटा भी है. वह क्रिकेट का खिलाड़ी रहता है, लेकिन वह खेलना छोड़ देता है. हालांकि किन्हीं परिस्थितियों के कारण 36 वर्ष की आयु में वह दोबारा क्रिकेट खेलने का निर्णय लेता है, क्योंकि क्रिकेट ही एक ऐसी वस्तु होती है, जिसके बारे में वह अच्छी तरह जानता है.

 

Check Also

सुहाना और अगस्त्य का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी में एक दूजे के करीब दिखे कपल

फैशन डिज़ाइनर तानिया श्रॉफ का बर्थडे था जिसमें बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स नजर आए।इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *