Tuesday, March 28, 2023 at 11:48 PM

अभिषेक ने पिता अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की कुछ इस तरह दी बधाई

अमिताभ बच्चन को 29 दिसंबर को भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया गया. राष्ट्रपति भवन में हुए आयोजन के दौरान जया बच्चन व अभिषेक बच्चन भी उपस्थित थे. समारोह से लौटने के बाद अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है-मेरी प्रेरणा मेरे हीरो, हमें आप पर फख्र है.

आप पर गर्व है पा : अभिषेक ने लिखा है-मेरी प्रेरणा, मेरे हीरो. दादा साहब फाल्के अवॉर्ड जीतने पर तबधाई हो पा. हम सब को आप पर बेहद गर्व है. आपको ढेर सारा प्यार. अभिषेक ने तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है- आनंददायक यादगार.

मजाकिया मूड में थे बिग बी : अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने मजाक में एक सवाल किया किकहीं यह पुरस्कार मिलना इस बात का इशारा तो नहीं कि मैं अब घर बैठकर आराम करूं? इस बात पर राष्ट्रपति भवन में उपस्थित सभी लोग हंसने लगे. 23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों कावितरण हुआ था. उस दौरान अमिताभ बेकार स्वास्थ्य के चलते यह सम्मान नहीं ले पाए थे. तब उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फिल्म अवॉर्ड्स का वितरण किया था.

Check Also

गौरी खान ने कई दिनों बाद शेयर की फैमिली के साथ ये क्यूट तस्वीर, दिए आइडियल फैमिली गोल

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर एक नई फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में …