बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिजार् ने अपने 38वें जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों के लिए एक उपहार दिया है. वह अर्थपूर्ण प्रोजेक्ट बनाने के लिए अपना नया प्रोडक्शन हाउस प्रारम्भ कर रही है. वन इंडिया स्टोरीज एलएलपी नाम की कंपनी की योजना दर्शकों के लिए अर्थपूर्ण कहानियां लाने के लिए विभिन्न प्रारूपों व माध्यमों का उपयोग करने की है.
दीया ने कहा, “हमारी विभिन्न फिल्म उद्योगों से जुड़े कुछ अविश्वसनीय व्यक्तियों के साथ कार्य करने की योजान है व रोस्टर के हिस्से के रूप में महिला प्रधान कहानियां लाने की योजना भी हैं.” उन्होंने बोला वह कई कन्टेंट क्रिएटर्स, पटकथा लेखकों व फिल्म निमातार्ओं के साथ वार्ता कर रही हैं
पूर्व ब्यूटी क्वीन की एक प्रोडक्शन कंपनी बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी है, जिसे उन्होंने 2०11 में अपने पूर्व पति साहिल संघा के साथ लॉन्च किया था.