Wednesday, March 29, 2023 at 12:12 AM

अनचाहे बाल हटाने के लिए यदि आप भी करती है रेजर का इस्तेमाल, तो जान ले ये बाते

महिलाएं शरीर से अनचाहे बाल हटाने के लिए ज्यादातर वैक्सिंग कराती हैं। हालांकि कई महिलाएं समय बचाने और दर्द से बचने के लिए भी रेजर का इस्तेमाल करके शेविंग करना पसंद करती हैं। बता दें कि भले ही शेविंग में दर्द न हो और समय की बचत हो लेकिन त्वचा को इससे कई नुकसान भी होते हैं। खासकर, जब आप रेजर का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं करती हैं तो गलत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आगे की स्लाइड में जानें रेजर का इस्तेमाल करते समय आप कौन-कौन सी गलतियां करती हैं जो नहीं करनी चाहिए।


रेजर इस्तेमाल करने से पहले शेविंग क्रीम नहीं लगाती हैं तो अपनी आदत को आज ही बदल दें। ऐसा करने से आपकी त्वचा खराब होती है, रैशेज आ जाते हैं, रेजर बर्न हो जाते हैं जिससे त्वचा रूखी हो जाती है।

हमारी त्वचा पर अक्सर डेड सेल्स जमा हो जाते हैं जिन्हें हटाना जरूरी होता है। इन डेड सेल्स को हाटने से हमारी त्वचा साफ हो जाती है। लिहाजा शरीर के बाल शेव करने से पहले एक्सफोलिएट करना जरूरी है ताकि डेड सेल्स हट जाएं। ऐसा करने से त्वचा तो चिकनी बनेगी और रैशेज भी नहीं होगा।

शेविंग के बाद शरीर पर मॉइश्चराइजर न लगाना भी एक बड़ी गलती है। यह बेहद अहम तरीका है और इसे किसी भी हाल में न भूलें। शेविंग के बाद मॉइश्चराइजेशन इसलिए जरूरी है कि क्योंकि यह त्वचा आराम पहुंचाने में मदद करता है।

Check Also

बालों के पूर्ण विकास को बढ़ावा देने के लिए हफ्ते में एक बार जरुर लगाएं ये मास्क

बालों के अच्छे विकास के लिए पर्याप्त पोषण की आवश्यकता होती है। मीठा नीम इसमें …